लाकडाउन से परेशान लोगों को राष्ट्रवादी संगठन ने सिंवईं किट बांट कर की मदद
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।एक तरफ जहां पूरा देश कोविड-19, कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कर रहा है, ऐसे में ईद की पूर्व संध्या पर राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन ने तमाम गरीबों व मजदूरों असहायों के मुस्लिम परिवार तक ने सेवई किट पहुंचाने का काम किया।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने सयोंजक वकार खान के नेतृत्व में शोहरतगढ़ नगर पंचायत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र गड़ाकुल, नीवी दोहनी आदि जगहों पर जरूरतमंद लोगों के घर जाकर को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 50 से अधिक परिवारों में सेवई किट बांटे। ताकि लॉकडाउन में गरीब मुस्लिम परिवारों में भी ईद मनाई जा सके, राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन का एक छोटा सा प्रयास है, देशवासियों को ईद की बहुत-बहुत बधाई देता हूं, मुस्लिम भाइयों को घर पर ही ईद की नमाज पढ़ने की अपील की व कोरोना वायरस के प्रकोप से निजात पाने के लिए जागरूक भी किया।
इस अवसर पर प्रधान श्यामसुंदर चौधरी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन द्वारा लगातार जन सहयोग किया जा रहा है। जरूरतमंद व्यक्तियों की हर स्तर से मदद की जा रही है।सेवई किट वितरण वितरण में सयोंजक वक़ार मोइज़ खान, लोकप्रिय प्रधान श्यामसुंदर चौधरी, छात्र नेता मोहम्मद शहज़ाद सिद्दीकी, की भूमिका अहम रही।