दारोगा अभिमन्यू सिंह के हाथ लगा नेपाल का बड़ा चोर, एक लाख आईसी सहित 20 मोबाइल बरामद
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पड़ोसी देश नेपाल बार्डर स्थित ककरहवा चौकी इंचार्ज अभिमन्यू सिंह ने नेपाल के रहने वाले एक बड़े चोर को गिरफ्तार किया है। इस चोर से नेपाल ही नहीं बल्कि भारत के लोग भी पीड़ित थे। इसके पकड़े जाने से दानों देश से सटे आसपास के दुकानदार व मोबाइल चोरी के पीड़ितों ने राहत की सांस ली है। गिरफ्तार चोर का नाम प्रदीप जायसवाल है। वह नेपाल के आमा का निवासी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को दारोगा अभिमन्यू सिंह अपने हमराहियों के साथ तस्करी की रोकथाम वास्ते बार्डर के समीप लीलाडिहवा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उक्त चोर हत्थे लग गया और तलाशी के दौरान युवक के पास से 20 स्मार्ट फोन व मोबाइल पार्ट्स और एक लाख पांच हजार भारतीय मुद्रा बरामद हुई ।
पकड़े गए युवक की पहचान नेपाल के लुम्बिनी थाना छेत्र आमा निवासी प्रदीप जायसवाल पुत्र संदेश जायसवाल के रूप मे हुई । पुलिस ने बरामद समान सहित तस्कर को कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। सीजर टीम मे ककरहवा चौकी इंचार्ज अभिमन्यु सिंह के साथ आरक्षी इंद्रजीत सिंह और सत्य वेदी सिंह मौजूद रहे।