भारतीय सीमा पर फंसे नेपाली नागरिकों को स्वदेश लाये नेपाल सरकार- सांसद फखरुद्दीन
निजाम जीलानी
ककरहवा, सिद्धार्थनगर। रुपन्देही से निर्वाचित कांग्रेस सांसद फखरूदीन खान ने मुख्यमंत्री शंकर पोखरेल को सौपे ज्ञापन के माध्यम से भारत- नेपाल सीमा पर फँसे नेपाली नागरिकों को नेपाल में लाने के लिए कदम उठाने की मांग की है
गत दिवस नेपाल सरकार को सैौंपे ज्ञापन में सांसद फखरूद्दीन ने कहा है कि वह नो मेंन्स लैंड पर शरण लिए उन नेपाली नागरिकों को बुलाने की शीघ्र व्यवस्था करे, जिनकी भारत में कोरन्टाइन की अवधि पूरी हो चुकी है। ऐसे लोग दोनों देशों के सरक्षाबलों से ठिप कर अपने ही देश में प्रवेश को मजबूर हैं और उनके शोषण के शिकार हो रहे हैं।
सांसद ने कहा है कि भारत के विभिन्न राज्यों मे रोजी रोटी के चक्कर में बहुत से नेपाली नागरिक काम करते थे। वो आज अपने घरों से दूर हैं, उन्हें खाने पीने के भी संकट है। ऐसे में उनको तत्काल बुलाने की व्यवस्था करना सरकार का कर्तव्य ही नहीं इंसानिया का तकाजा भी है।