70 लाख की चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में इण्डो-नेपाल सीमा चौकी बसंतपुर के पास से एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। गिरफ्तार तस्कर पड़ोसी देश नेपाल का रहने वाला बताया जाता है। घटना कल अपरान्ह की है।
बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान इण्डो-नेपाल सीमा चौकी बसंतपुर के पास नेपाल से भारत की सीमा में मोटरसाइकिल से एक युवक आता दिखाई दिया। संदेह होने पर उसे रोक कर एसएसबी के जवानों ने तलाशी लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक झोले में रखी चरस बरामद हुई।जिसका वजन 2 किलो 21ग्राम बताया जाता है।वहीं गिरफ्तार तस्कर से पूंछताछ के बाद उसकी पहचान नेपाल राष्ट्र के कपिलवस्तु जिले के थाना बहादुरगंज के रूप में हुई।
इसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत शोहरतगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया। ज्ञात रहे कि पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत सत्तर लाख रुपए आँकी गई है। लेकिन लोगों का कहना है कि यह कीमत बढ़ा चढ़ा कर बताई गई है। इसी वास्तविक कीमत अनुमानतः सात लाख हो सकती है।