भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक थे नेता जी सुबाषचंद बोस- डा. चन्द्रेश
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक, देश के सभी युवाओं के दिलों में हमेशा जिंदा रहने वाले सुभाष चंद्र बोस “शेर-ए-हिन्द” तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, के नारे से युवाओं को प्रेरित कर उनमें आजादी की अलख जगानेवाले व एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक, राष्ट्र गौरव नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 123वीं जयंती मनाई गई।
डा. चन्द्रेश उपाध्याय ने इस मौके पर कहा कि नेता जी के बताये गए रस्ते पर चलकर हम सर्व समाज का भला कर सकते है। नेता जी ने कभी ऊंच नीच का भेद भाव रखा। उन्होनें देश को आजाद कराने के लिए देश के समस्त नौजवानों को आगे बढ़ाने के लिए एक नारा दिया था, “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” तब हमारा देश आजाद हुआ था।
इस मौके पर पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम, कैलाश पंछी, सौरभ सिंह, प्रदीप ठाकुराई, किरण शुक्ला, रंजना मिश्रा जी, शाहरुख पठान, अनिल सिंह अन्नू जी, राम चंद्र पांडे जी, कृष्ण बहादुर सिंह, इमाम उल रहमान और जिले के तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।