निगरानी समिति की बैठक में करोना के बारे में जानकारी दी गई

May 10, 2020 1:19 PM0 commentsViews: 686
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बाँसी ब्लॉक के बी डी ओ और एडीओ पंचायत ने चेतिया और छतवा न्याय पंचायत के ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों, ग्राम प्रहरियों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक की। ये लोगो गाँवो मे निगरानी समिति के सदस्य या अध्यक्ष बनाये गए है। इन लोगोa के साथ बैठक के दौरान बीडीओ बाँसी सुशील कुमार पाण्डेय ने कोरोना से बचाव सम्बंधी जानकारी दी।
निगरानी समिति के लोगो को उन लोगो की विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी कि जो लोग भी किसी गाँव मे बाहर से आये वो लोग अपने घरों में ही कोरंटाइन रहे।किसी भी हालत में इसका पालन होना चाहिए।अगर कोई समिति की बात न माने तो इसकी सूचना समिति के लोग मुझे दे।आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे घर से निकलने पर मास्क जरूर लगाये।

दोनों न्याय पंचायतों में बैठक के दौरान ग्राम प्रधान वंदना गुप्ता, हरीश चौरसिया,कपिलदेव विश्वकर्मा, गीता देवी, घनश्याम, राकेश गुप्ता, बालकेश्वर निषाद, भानू प्रताप निषाद, मलखान यादव व गुलाम दस्तगीर सहित दोनों न्याय पंचायतों मे पड़ने वाले सभी गांवों के ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply