मुम्बई में जनाधार बनाने के लिए निषाद पार्टी ने चलाया अभियान
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। निषाद पार्टी ने मुंबई में अपनी जड़ें मजबूत करने के लिये काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत उसने विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए हैं। जिसकी पहली कड़ी हस्ताक्षर अभियान के रूप में सामने आई है। पार्टी को आशा है कि मुम्बाई में जल्द ही संगठन का ढांचा खड़ा हो जाएगा।।
मिली जानकरी के अनुसार जिले के निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव कन्हैया लाल निषाद एवं सूचना मंत्री सदानंद निषाद के निर्देशानुसार निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र के (मुंबई) दादर में सदस्यता हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को निषाद पार्टी के कर्तव्यों और मूल्यों से अवगत कराते हुए सदस्यता ग्रहण करायी गयी।
पार्टी नेता कन्हैया निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी को महाराष्ट्र में भी पूर्ण तरीके स्थापित करना है। जिससे महामना डॉक्टर संजय निषाद की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाया जा सके। यहां कैडर मीटिंग के माध्यम से भी जोड़ने की प्रक्रिया जारी की जाएगी।
मौके पर रवि-कुमार निषादवंशी, मनीष केवट, सतीश निषाद, विजय निषाद, राम भवन निषाद, रंजीत निषाद, बलजीत निषाद, इन्द्रजीत निषाद, शिवपूजन निषाद, राम मिलन निषाद आदि लोग मौजूद रहे।