निष्ठा प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने व्यावसायिक शिक्षा एवं जेंडर संवेदीकरण पर दिया जोर

March 17, 2020 2:45 PM0 commentsViews: 257
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ए सिद्धार्थनगर। स्थानीय बीआरसी  पर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच के प्रशिक्षण के दौरान एसआरपी रवीन्द्र गौड़ द्धारा पूर्व व्यसायिक शिक्षा एवं जेन्डर संवेदीकरण एवं गयीं। बच्चों को रोजगार परख  शिक्षा देने एवं लैंगिक असमानता दूर करने पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रशिक्षक  अमरेश कुमार ने विज्ञान शिक्षा शास्त्र पर विस्तृत चर्चा चर्चा की ।प्रशिक्षक वासुदेव ने पर्यावरण एवं विज्ञान के बारे में चर्चा की अंत में प्रशिक्षक दधीचि कुमार ने रोलप्ले के माध्यम से विभिन्न शिक्षण गतिविधियों एवं सामाजिक अध्ययन के अंतर्गत समस्त विषयों पर लघु नाटिका जैसे राजदरबार, संसद की कार्यवाही, पुलिस थाना, अदालत की कार्यवाही व  पर्यावरण संरक्षण  गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ अभिमन्यु , लालजी यादव, कृपा शंकर त्रिपाठी, मुस्तनशेरुल्लाह,मनोज यादव, महेश त्रिपाठी, राकेश राज, ओमप्रकाश, शेष प्रकाश, अरविंद, विजयलक्ष्मी, रंजना श्रीवास्तव, रमाकान्त , संजय चौधरी, शौकत अली, सरोज रानी, सुनीता, राकेश कुमार, परमात्मा प्रसाद, पृथ्वीपाल, ध्रुव चंद पाठक, महेश त्रिपाठी, विजय कुमार, रेनू मद्धेशिया, सरिता भारती, सुनीता वर्मा, गरिमा गुप्ता, सरिता श्रीवास्तवा, मीनाक्षी शुक्ला,कौशल, आलोक कुमार, लीलाप्रकाश, अजयसिंह, पप्पू यादव, लल्लनराम, आनंद, अनिल मिश्रा, पप्पू सिंह, अपूर्व श्रीवास्तव, अशोक कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply