कैब और एन आर सी के मुद्दे पर शांति कमेटी की बैठक, असंतुष्ट दिखा मुस्लिम समाज
निज़ाम अंसारी शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को प्रस्तावित विरोध मार्च को लेकर स्थानीय थाना शोहरतगढ़ पर एक शांति कमेटी की मीटिंग एस डी एम और सी ओ शोहरतगढ़ के नेतृत्व में बैठक बुलाई गई जिसमें कस्बा शोहरतगढ़, चिल्हिया, तुलसियापुर, बाणगंगा आदि क्षेत्र से सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का एक मात्र मकसद थाना और तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखते हुए किसी भी समूह द्वारा एनआरसी के मुद्दे पर सरकार का विरोध न करने को लेकर था । बैठक में प्रशासन की बात से मुस्लिम समाज असंतुष्ट दिखा। बैठक में आये जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के लोगों से कैब और एन आर सी को लेकर चर्चा घंटों हुई जिसमें एस डी एम शोहरतगढ़ अनिल कुमारऔर सी ओ सुनील कुमार सिंह ने सरकार का पक्ष रखा और कहा कि आप लोगों को अफवाहों से सावधान रहें। एस डी एम और सी ओ ने कहा कि कैब लाने का मतलब बहुत साफ है असम में लागू एन आर सी बिल में जो लोग अपनी नागरिकता साबित नहीं कर पाएं है भारत सरकार उनको नागरिकता देने के लिए कैब का नियम बनाई है। और कुछ नहीं इसलिये विरोध के चक्कर में न पड़ें। बैठक में प्रशासन के लोगों ने साथ ही साथ चेतावनी भी दी यदि शांति व्यवस्था बिगड़ती है तो प्रशासन अपना काम करेगा। एमिम नेता इज़हार हुसैन से बात चीत करने पर उन्होंने कहा कि हमारा मकसद अपने घर से निकल कर एस डी एम कार्यालय तक शांतिपूर्ण तरीके से पहुँच कर ज्ञापन देने का था । इज़हार हुसैन ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने नाकामियों की गठरी मुसलमानों पर लादना चाहती है जिसका उनकी पार्टी और आम जनता विरोध करती है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधान मंत्री और गृहमंत्री को भारत की आर्थिक मंदी की चिंता नहीं , करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए , मझोले उद्योग धंधे बन्द हो गए, आम आदमी की कमाई घट गई करने के लिए किसी के पास काम नहीं काम मिल भी जाये तो मजदूरी नहीं एक परिवार के तीन तीन लोग कमाते हैं फिर भी दो वक्त की रोटी सुख से नसीब नहीं होती है। एन आर सी को लेकर विरोध है और रहेगा।नवागत थानाध्यक्ष राम आशीष यादव ने जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र की जनता से कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। इस दौरान अतरी से बिलाल हुसैन, अब्दुल रशीद सलफ़ी , जावेद आलम, चिल्हिया हबीबुल्लाह, चीनक,अब्दुल मजीद, मकसूद आलम, ऐश मोहम्मद, विनोद सामंत, शोहरतगढ़ से एमिम नेता इज़हार हुसैन, नेता अल्ताफ हुसैन, मौलाना अब्दुल्लाह आरिफ सिद्दीकी, सभासद अफसर अंसारी, संजीव जायसवाल, वकील खान, बाबूजी अंसारी , हैदर अली आदि उपस्थित रहे। |