17.6 करोड़ का बजट पास, अब तेजी से होगा नगर पंचायत उसका का विकास कार्य

March 29, 2025 6:16 PM0 commentsViews: 112
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत कार्यालय उसका बाजार पर नगर में विकास कार्य को गति देने के लिए शनिवार को बोर्ड की बैठक अध्यक्ष मंजू जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें लगभग 17.6 करोड़ से विकास कार्य करने पर सहमति बनी। बैठक में अधिशासी अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव ने पूर्व में कराए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लोहियानगर वार्ड में पोखरे के सुंदरीकरण का कार्य कराया जाना है, इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय के ऊपरी तल पर एक डिजिटल लाइब्रेरी बनाया जाए जिससे यहां के छात्रों और अन्य लोगों को बाहर न जाना पड़े। इस पर अध्यक्ष समेत सभी सभासदों ने अपनी सहमति दी। सभासदों ने अपने वार्ड में जरुरी कार्यों की सूची भी बैठक के दौरान अध्यक्ष की अनुमति से ईओ को सौंपा, नए कार्यों पर भी चर्चा किया गया। नगर क्षेत्र में 17.6 करोड़ की लागत से सड़क, पथ प्रकाश, पेयजल, नाली-नाला निर्माण, साफ-सफाई आदि होने वाले कार्यों पर भी सहमति बनी।

ईओ अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष के धनराशि से होने वाले विकास कार्यों पर वार्ड सदस्यों की सहमति मिलने पर प्रस्ताव पास किया गया है। जल्द ही योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

चेयरमैन प्रतिनिधि हेमंत जायसवाल ने कहा कि यह बैठक जन सुविधाओं को आधुनिक बनाने तथा नगर पंचायत वासियों को मूलभूत सुविधाओं की सहूलियत हेतु काफी महत्वपूर्ण है, सबके सहयोग से विकास कराया जाएगा।

बैठक में सुरेंद्र पांडेय, रिंकू पाल, मयंक पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, विभुति अग्रहरि, सूरज मोदनवाल, अयोध्या साहू, मो. कासिम, अर्जुन साहनी, सुजीत अग्रहरि, उपेंद्र दुबे, विनोद वर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, कल्लू प्रसाद, गुड़िया देवी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply