नेपाली राजनीतिज्ञ ने मीडिया, डाक्टरों व सेना पुलिस के जवानों को बांटा पीपीई व एंटी करोना किटस
–— डाक्टर, पुलिस व पत्रकार इस महामारी से लड़ने में दे रहे अहम योगदान- पूर्व मंत्री ईश्वर दयाल
सग़ीर ए ख़ाकसार
सिद्धार्थ नगर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पूर्व मंत्री ईश्वर दयाल मिश्रा ने अपने करमा स्थित आवास पर पत्रकारों, डॉक्टरों और जवानों को ग्लब्स, मास्क, पीपीई सेट आदि का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने आपदा के इस संकट में अन्य सक्षम लोगों से गरीबों की मदद की अपील भी की।
पूर्व मंत्री ने कहा कि डॉक्टर ,पत्रकार और पुलिस इस महामारी में महती भूमिका निभा रहे हैं। इनका स्वस्थ रहना और सुरक्षित रहना बहुत ज़रूरी है।कोरोना बड़ी संख्या में नेपाल में अपने पांव पसार रहा है।श्री मिश्र ने कहा कि कपिलवस्तु जनपद में हालात भयावह होते जा रहे हैं।यहां कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में हर रोज़ इज़ाफ़ा हो रहा है।कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या करीब तीन सौ हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक नेपाल का कपिलवस्तु जिला उच्च जोखिम की श्रेणी में है।भारत से नेपाली प्रवासी मज़दूर बड़ी तादाद में वहां वापस पहुँच रहे हैं। किट वितरण के दौरान नेकपा के नगर अध्यक्ष जावेद खान, तुफैल खान, बृजेश गुप्ता, शाहिद खान, राहुल मोदनवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।