मई के पहले सप्ताह में बड़े नेताओं का लगेगा जमावड़ा, रोचक भाषण सुनने को तैयार रहें

April 27, 2019 10:59 AM0 commentsViews: 1259
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज संसदीय सीट पर मई माह का पहला हफ्ता राजनैतिक दृष्टि से बहुत होने जा रहा है। इस दौरान कम प्रतिदिन किसी न किसी दल का स्टार प्रचारक जिले में होगा। नेताओं के सवाल जवाब होंगे। इससे अंदाजा लगाना आसान होगा कि किस राजलैतिक दल की मंशा क्या है  फिलहाल हाल नये महीने के पहले दिन यूपी के सीएम योगी का भाषण सुनने के लिए तैयार रहिए।

सीएम योगी एक मई को आएंगे

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 1 मई को जिले में आयेंगे और वह भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में जनसभा करेंगे। सभा स्थल की अभी परफेक्ट जानकारी पहीं मिल सकी है। लेकिन एक फायर ब्रांड नेता का भाषण सुनना बेहद दिलचस्प होगा।

मायावती जिले में रहेंगी तीन मई को

योगी की बात का काउंटर करने के लिए बसपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 3 कई को सिद्धर्थनगर जिला मुख्यालय पर रहेंगी। वह सीएम योगी की बातों को सुन कर अपने अंदाज में जवाब देंगी। योगी के बाद मायावती का भाषण सुनना बहुत दिलचस्प होगा। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।

अखिलेश यादव सात को

यूपी के एक अन्य पूर्व सीएम अखिलेश यादव का भी दौरा तय है, लेकिन तिथि को लेकर थोड़ा भ्रम है। लेकिन यह तय है कि वह पांच से सात मई कि बीच आयेंगे और बांसी-नौगढ़ के बीच जनसभा करेंगे। सभा कहां होगी, यह सपा बसपा को तय करना है।

अमित शाह 9 मई को आयेंगे

9 तारीख को यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आयेंगे, उनके आगमन की पुष्टि भी प्रशासन ने कर दी है। बस पार्टी के लोग सही स्थान की तलाश में हैं। णउत्तीद है कि भाजपा अध्यक्ष का भाषण जिला मुख्यालय पर होगा। गत चुनाव में वे इटवा आये थे।

और कांगेस??

इसके अलावा सात या आठ को राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के आने का प्लान किया जा रहा है। इनमें से कोई एक निश्चित आ रहा है। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से राज बब्बर या रजा मुराद का प्रोग्राम भी लग सकता है।

.

Leave a Reply