सांसद जगदम्बिका पाल ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बांटे राशन किट

July 22, 2021 2:02 PM0 commentsViews: 372
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय उपनगर में आयोजित एक समारोह में भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों में खाद्यान्न किट वितरित किया तथा उन्होंने मुफ्त राशन वितरण के बारे में नयी नीति की विस्तृत जानकारी भी दी। जिसमें लाभार्थियों को इस बार पूरे राशन को एक बड़े बैग में दिये जाने की घोषण भी की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि  मोदी सरकार ने पिछले वर्ष से अब तक एक बार छ: माह मुफ्त खाद्यान्न दिया और अब दूसरी बार छ: माह के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना का शुभारम्भ किया है। इस बार कार्ड धारकों को खाद्यान्न एक बड़े बैग मे दिया जा रहा है। शोहरतगढ़ क्षेत्र के लिए 98000 बैग आवंटित किया गया है, अब कोटेदार राशन कार्ड धारकों को राशन उसी झोले में देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार पूरे देश का विकास कर रही है।गरीबों के हित के लिए नित नई-नई योजनाओं संचालन कर रही है। केंद्र की भाजपा सरकार विभिन्न जनहित योजनाओं से देश की गरीब जनता को लाभ पहुंचा रही है। इस दौरान एसपी अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल,सौरभ गुप्ता, लवकुश सैनी, घनश्याम, एसडीएम शिवमूर्ति सिंह, एआरओ (डीएसओ इन्चार्ज) ब्रजेन्द्र कुमार, आपूर्ति निरीक्षक रामसेवक, सूर्य प्रकाश पांडेय ऊर्फ पहलवान जी,मनोज चौबे,सोनू निगम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के घंटों बाद तक सूर्य प्रकाश ने अपनी देखरेख में राशन वितरण करवाया।

 

 

Leave a Reply