गया था पितरों को पानी देने, खुद ही मौत को गले लगा बैठा
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना क्षेत्र के ग्राम भरभरसाथा गांव के एक व्यक्ति की परासी नाले में डूब कर मौत हो गई। मृतक राम लखन पुत्र राम बुझारत की मौत अपने पितरों को जल देने के प्रयास में बुधवार को हुई बताई जाती है। बेचारा अपने मृत पुरखों को जल देने गया था, लेकिन इस प्रयास में उसकी अपनी ही जान चली गई। घटना से गांव में शोक है।
बताते है कि राम लखन बुधवार सुबह में अपने मवेशी को लेकर गांव के दक्षिण स्थित परासी नाले पर गया हुआ था, वहीं परासी नाले पर पित्तरों को पानी देने के लिए परासी नाले में उतरा , अचानक पैर फिसल गया, और गहरे पानी में चला गया, ग्रामीणों के अनुसार राम लखन को तैरना नहीं आता था, जिससे गहरे पानी में डूब कर मौत हो गई गई। उसकी उम्र चालीस वर्ष के आस पास बताई जाती है।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के अन्य लोग भी वहां मवेशी को चरा रहे थे। चरावाहों ने आस पास देखा राम लखन दिखाई नहीं पड़ रहा है। लोगों ने उसे आवाज़ दिया। जवाब,न मिलने उसे खोजना शुरू किया।, चरवाहों ने इस घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। जब तक लोग इकट्ठा होते तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से नाले में छानबीन की गई, तो उसकी लाश गहरे पानी में पायी गई।
घटना की सूचना पाकर आस पास के गांव के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे थे।लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।इस बारे मे थानाध्यक्ष अलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर , लाश का पंचनामा व लिखा पढ़ी कर पोस्ट मार्टम के लिए लाश भेज दी गई है।