बूढ़ी राप्ती में 15 वर्ष के बालक का शव तैरता पाया गया, गांव में चीख पुकार

July 27, 2022 1:09 PM0 commentsViews: 511
Share news

 

अजीत सिंह

प्रतीक फोटो

इटवा, सिद्धार्थनगर। बूढ़ी राप्ती नदी के छगड़िहवा घाट के पास एक किशोर का शव तैरता पाया गया है। इसको लेकर क्षेत्र में हलचल मच गई है। यह उसी किशोर का शव है जो सोमवार को जलाभिषेक के अवसर पर स्नान के दौरान नदी में डूब गया था, मौके पर मौजूद लोगों के प्रयास के बावजूद भी उसका पता नहीं चल सका था। किशोर का शव आज घर पहुंचा तो परिजन में चीख पुकार मच गई।

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बुड्ढी खास गांव निवासी विकास (16) पुत्र प्रकाश सोमवार भोर में जलाभिषेक करने के लिए गांव के अन्य युवकों के साथ गांव के पास बूढ़ी राप्ती नदी के घाट पर गया था। कांवड़ में जल भरने से पहले वह नदी में स्नान करने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। साथ गए युवकों ने डूबते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर त्रिलोकपुर पुलिस व तहसीलदार इटवा धर्म वीर भारती के साथ एनडीआरएफ की टीम घाट पर पहुंच गई और नदी किनारे एक किलोमीटर तक खोजबीन की, लेकिन विकास का कहीं पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह शव घटनास्थल से दक्षिण छगड़िहवा घाट पर बरामद हुआ।

 

 

Leave a Reply