सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसौना में डाक्टर नहीं सूवर व अन्य जानवरों का जमावड़ा
सुशील सिंह ‘सोनू’
सिद्धार्थनगर। ग्रामीण क्षेत्रों की देखरेख करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का आलम बेहद खराब है। हालात यों हो गए हैं कि ग्रामीणों के प्रथमिक उपचार व स्वास्थ्य कैंप लगाने हेतु लाखों रूपए की लागत से बनाए गए गांवो में स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों की जगह सूवर सहित गाय भैंस आदि जानवर अपना ठिकाना बना लिए हैं। ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार कर चुके मगर किसी जिम्मेदार अधिकारी को इस समस्या का कोई परवाह नहीं है।
हमारे लोटन प्रतिनिध के अनुसार विकास खंड के ग्राम परसौना में बने सवास्थ्य केंद्र में महीनों से सूअरबाड़ा जैसे हालात हैं। इसमें सूवर ही नहीं बल्कि गाय बैल का जमावड़ा लगा हुआ है। ग्रामीणों द्यारा इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है मगर कोई सुनवाई नही हो रही है। यही हाल ग्राम सैनुवा में भी है। यहां भी कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समस्या के निजात की मांग की है।