पराली जलाने पर दो किसान गिरफ्तार, कोर्ट में अनोखी सजा का हुक्म

November 15, 2019 12:49 PM0 commentsViews: 2789
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। पराली यानी डंठल जलाने पर रोक के बावजूद खेत में पराली/पुआल जला रहे दो लोगों को डुमरियागंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर दिया  है। मामला डुमरियागंज के ग्राम बसडीला का है। इस प्रकरण में एसडीएम द्धारा किसानों को अनोखे ढंग से पाबंद किये जाने की बड़ी चर्चा है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि बसडीला गाँव के खेत में कुछ लोग पराली जला रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने फौरन  पहुँच कर डंठल जला रहे राम जस पुत्र राम अचल निवासी बसडीला व हमीद पुत्र कोदई निवासी औसान कुइयाँ को गिरफ्तार कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया ।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों को एसडीएम त्रिभुवन ने अनोखी सज़ा देते हुए पराली जलाए जाने पर एक लाख रुपये जुर्माना से दोनों किसानों को पाबन्द  किया। साथ ही किसानों को 5 गांव में जाकर 100-100 किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करने की हिदायत भी दिया है। ऐसा न करने पर प्रशासन पुनः गिरफ्तार कर उन्हें भेजेगी जेल भेजने की बात भी कही है।

दूसरी तरफ जिले मे किसानों द्धारा लगातार पराली जलाने की घटनाएं जारी हैं। बांसी तहसील में मरवटिया, महोखवा, भड़ही या किसी भी गांव में आज भी किसानों को रात में डंठल जलाते देखा जा सकता है। शाम को सड़कों के किनारे से खेतों में उठतीं लपटें हर वाहन वालक को दिखाई पडती हैं, लेकिन यह पुलिस है जो सब कुछ दे’ा कर नहीं देख पाती।
 

 

 

Leave a Reply