विकास भवन के सामने परसा गांव में फैल सकता है महामारी, कूड़े व गंदगी का लगा है अंबार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। इस समय कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया परेशान है। पूरा प्रदेश लॉक डाउन है। जहां प्रदेश व जिले में हर जगह साफ सफाई व सैनिटाइजेशन जोरों पर है वहीं मुख्यालय के गांव परसा में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस गांव में आने जाने वाली सड़क के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात के लिए पूर्व विधायक विजय पासवान से गुहार लगाई है।
समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी कलाम सिद्दीकी ने बताया कि विकास भवन तिराहे से होटल विजय पैलेस परसा गांव में जाने वाली सड़क के दोनों तरफ कूड़े का ढेर तथा गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सैनिताइजेशन व सफाई ना होने से परसा गांव के ग्रामवासी भयभीत वा चिंतित है।
सभी ग्रामवासी पूर्व विधायक विजय पासवान से मिलकर अपनी चिंता बताई। पूर्व विधायक विजय पासवान ने इस संदर्भ में जनपद के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराते हुए अविलंब महामारी से बचाव हेतु कूड़े के ढेर की सफाई तथा सैनिटाइजेशन कराने की मांग की।