विकास भवन के पास का इलाका जलजमाव में डूबा, काश! बड़े अफसर जनता का दर्द जान पाते
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भीमापार रेलवे फाटक और विकास भवन के पास से वैष्णो मैरेज हाल के बीच मे बसी आबादी वाली जगह पर भारी बारिश के कारण बाढ जैसी हालत हो गयी है। पिछले बीस दिनो से घुटने से उपर पानी मे घुस कर आना जाना हो रहा है।
भीमापार मे बन रहे पुल के पास शिव शक्ति फार्मा के पास बनी नाली से पानी निकालने की तात्कालिक व्यवस्था की गयी है जो काफी नही है। जितना पानी नाली से दो से तीन दिन मे निकल रहा है उससे जादा एक से दो घंटे की बारिस मे फिर बढ जा रहा है। इसी तरह थाने के पीछे सिविल लाइन्स (सिसहनियां) भी जमजमाव के कारण बेहाल है।
यहां सिर्फ परसा का ही नहीं कम से कम अगल बगल के पांच गांवों का पानी आ कर इककठा होता है।यह क्षेत्र विकास भवन के पास होने के कारण सीडीओ सिद्धार्थनगर को भी हालात से वाकिफ होना चाहिए। मगर इस संदर्भ में न उनका अमला और न ही कोई विभाग कुछ कर रहा है। बीती रात की भारी बारिश के पानी से जलजमाव का और भी बढा गया है, मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है। काश सीडीओ साहब ही विकास भन की नाक के नीचे बसे नागरिकों का दर्द समझ पाते?