पत्रकार दिवस पर हुई पहली वर्चुअल बैठक संपन्न
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर “संकट में समाज” और “आज की पत्रकारिता” विषय पर आयोजित वर्चुअल बैठक में जनपद से जुड़े पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये। सिद्धार्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव की पहल पर वरिष्ठ पत्रकार सगीर खाकसार ने संचालन किया।
स्वतंत्र पत्रकार मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रतिष्ठित समाचार पत्र प्रताप में गणेश शंकर विद्यार्थी ने पहले संपादकीय में जिस प्रतिज्ञा की बात कही थी उसे पत्रकारों को स्मरण करना चाहिए। मौजूदा दौर में पत्रकारों के सामाजिक सुरक्षा पर सरकारों और नागरिक समाज को जिम्मेदार होना चाहिए।
प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद झा ने पत्रकारिता के मूल्यों पर अपनी बात कही। कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता में विश्वसनीयता का संकट उत्पन्न हो गया है। हमें निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से पाठकों का विश्वास जीतना होगा। पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने पत्रकारिता के मौजूदा संकट पर पक्ष रखा। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अजीत सिंह ने सबको पत्रकारिता दिवस की बधाई दिया। अंत मे प्रेस क्लब अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।