पशु आरोग्य मेले में निःशुल्क पशु जांच एव दवा वितरण कैम्प लयागा गया

November 21, 2019 12:47 PM0 commentsViews: 221
Share news

निजाम जीलानी

ककरहवा, सिद्धार्थनगर। । बर्डपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम बरगदवा के टोला निबियहवा मे बुद्धवार को पशुपालन बिभाग द्वारा प. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर अभियान के तहत आयोजित पशु मेला लगाया गया। जिसमें क्षेत्र सैकड़ों पशु पालकों ने भाग लेकर अपने पशुओं का इलाज कराया।

इस अभियान के तहत पशु मेले को संबोधित करते हुये मुख्य पशु चिक्तिसआधिकरी  बर्डपुर डॉ• प्रभाकर मिश्रा ने कहा की  सरकार की मंशा और किसानों के हित के अनुसार आज यह कैम्प यहा लगाया गया है। जिससे आप लोग अपने पशु की जांच करवा कर निःशुल्क दवा ले सकते हैं।

इस कैम्प मे एक बार आप रजिस्ट्रेशन करवा ले तो भविष्य में आप अपने पशु की जांच करवाएंगे तो आपको कोई पैसे देने नही होंगे। इस पशु मेले मे आस पास के दर्जनों गाँवों के लोगों ने अपने पशुओं को ले जा कर इसका भरपूर लाभ लिया । कार्यक्रम की अध्य्क्षता ककरहवा पशु अस्पातल के डॉo अजित सिंह ने की। इस दौरान डॉo जाबेद, सतीश,राकेश ग्राम प्रधान रामचन्द्र चौधरी छोटेलाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply