अशोक मार्ग के पटरी व्यवसाई डा. चंद्रेश के साथ डीएम से मिले, डीएम ने दिया भरोसा

February 3, 2021 3:31 AM0 commentsViews: 384
Share news

अजीत सिंह

दुकानदारों के साथ डीएम से बात करते हुए कांग्रेस ने डा. चंद्रेश उपाध्याय

सिद्धार्थनगर। जिले के अति वीआईपी अशोक मार्ग पर स्थित सरकारी कार्यालयों के समीप पटरियों पर वर्षों से अस्थाई छोटा मोटा चाय पान का व्यवसाय कर अपना व परिजनों का भरण पोषण करने वाले अति गरीबों के दुकानों पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर जेसीबी चलाकर निस्तानाबूत करने से कांग्रेस नेता डा. चंद्रेश खासे नाराज है। हालांकि उनकी मांग पर दुकानदारों को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए ठेला लगाने के लिए सहमति प्रदान कर दिया है।

प्रशासन द्वारा उठाये गए उक्त कदम से कांग्रेस नेता डा. चंद्रेश उपाध्याय ने असंतोष जाहिर किया। वे पीड़ितों की अगुवाई करते हुए उनको साथ लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा से मिले और मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने सुनिश्चित किया कि ये लोग ठेले पर अपनी दुकान लगा सकते है। प्रशासन द्वारा हुए नुक़सान की देनदारी प्रशासन द्वारा होगी।

डा. चंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि वे असवेंदनशील और भेदभावपूर्ण तरीक़े से स्वरोज़गार कर रहे युवाओं और अतिनिर्बल समाज के लोगों की दुकानों को प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक गिराए जाने के ख़िलाफ़ हैं। इस संबंध में हम दुकानदारों और ठेले वालों के साथ ज़िलाधिकारी से मिले और उन्होंने समुचित सहयोग देने की बात कही। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्थिर दुकान के मालिकों को प्रशासन द्वारा लोन दिलवाने में भी मदद करने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply