आजादी के 70 साल बाद, अब इस गांव को नसीब हुई पक्की सड़क , मंत्री ने किया लोकार्पण
आरिफ मकसूद
सिद्धार्थ नगर : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले का वह गांव, जो आजादी के बाद से अब तक बिना मार्ग के ही अपनी सफर को तय कर रहा था,। आखिर वह दिन आ ही गया जब इस गांव के लोगों को सडक नसीब हुई है। हम बात कर रहे हैं इटवा तहसील के फूलपुर राजा गांव की। जहाँ क्षेत्रीय विधायक एंव बेसिक सिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी के प्रयास से अब इस गांव को पक्की सड़क का तोहफा मिल गया है। सनिवार को मंत्री ने विधायक निधि से करीब 25 लाख रुपये की लागत से 315 मीटर सीसी सड़क का लोकार्पण किया है।
रोड नही, तो वोट नही, का नारा देकर सड़क का किया था मांग
इतिहासिक कस्बा बिस्कोहर को अब नगर पंचायत का दर्जा मिल चूका है , आजादी से अब तक इस कस्बे के बगल के गांव को एक अदद सड़क नसीब नही हुई थी , पिछले लोकसभा चुनाव में इस गांव के लोग सड़क के लिए मदतान का बहिष्कार का नारा लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे ,उनका कहना था कि रोड नहीं तो वोट नहीं। इसकी जानकारी जब क्षेत्रीय विधायक डा. द्विवेदी को हुई तो लोगों से बातचीत करते हुए सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। जिसके लोग मतदान करने को राजी हुए थे।