इटवा पुलिस से आहत होकर पीड़ित युवती ने कहा यदि न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लुंगी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले के इटवा थाना क्षेत्र के डेंगहाजोत कसूरी गांव में एक युवती के साथ रास्ते में मारपीट और अभद्रता के साथ दुराचार का व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थानाध्यक्ष इटवा को प्रार्थना पत्र देकर कर्रवाई की मांग की है। युवती ने एक विडिओ जारी कर कहा है कि अगर मुझे न्याय नही मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। हालांकि कपिलवस्तु पोस्ट किसी प्रकार के विडिओ की पुस्टि नही करता है।
उक्त गांव के तिलकराम की पुत्री खुशी ने थानाध्यक्ष इटवा को तहरीर देकर बताया है कि भारत पाण्डेय पुत्र रामनाथ पाण्डेय ने मंगलवार सायं पांच बजे जब मै पुआल लेने जा रही थी तभी रास्ते में उसे रोक लिया। उसने युवती का हाथ पकड़कर गला दबाया और जमीन पर पटक दिया और अश्लीलता की। युवती के शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ देख आरोपी वहां से फरार हो गया।
इटवा पुलिस द्वारा तहरीर पर कर्रवाई न करने पर एक विडिओ जारी कर कहा है कि भारत पाण्डेय द्वारा मुझे जाति सूचक गालियां देते हुए अभद्रता व दुराचार किया गया है और पुलिस कर्रवाई करने के बजाय मेरे पिता को ही बैठा ली थी। अगर मुझे न्याय नही मिला तो मै आत्महत्या कर लुंगी। मामला संजीदा दिख रहा है इसलिए इस मसले को इटवा पुलिस को हल्के में नही लेना चाहिए बारीकी से जांच करनी चाहिए। बहरहाल इस मामले में एक दैनिक अख़बार को इटवा पुलिस ने बताया है कि गेहूं की बुवाई की गई जमीन पर आने जाने व कूड़ा फेंकने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है।






