प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर सांसद पाल ने बढ़या में लगाया चौपाल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा चौपाल लगाकर खुनियांव ब्लॉक के अंतर्गत बढ़या गांव में लोगों को संबोधित किया गया। मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर आगामी 15 अगस्त से पहले हर घर तिरंगा योजना के तहत हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने की बात कही।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने, हर सुविधा से सुसज्जित करने की बात कही गई। मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि केंक्षेत्र में विकास, सड़क, नाली, तथा चिकित्सा सुविधा एवं है गांव में अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाना आवश्यक बताया। ग्रामीणों के सुविधा हेतु गांवों को डिजिटलीकरण करने की भी बात कही गई।
इस अवसर पर संचालक ओम प्रकाश तिवारी, विधानसभा संयोजक रामविलास उपाध्याय, बाल कृष्ण पांडे, जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल चौधरी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश चौरसिया आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।