पूर्व मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आज माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. सतीश द्विवेदी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक श्यामधनी राही व शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा रहे।
जन औषधि केंद्र के संचालक अविनाश शुक्ला व अमित पाण्डेय ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।कार्यक्रम का संचालन विकास पाण्डेय ‘वत्स’ एवं आभार ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ए.के. झा ने आभार ज्ञापन किया।जन औषधि केंद्र का मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया, एवं समस्त अतिथियों द्वारा संयुक्त मेडिकल कॉलेज/जिला चिकित्सालय के प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. सतीश द्विवेदी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि, ” माननीय प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के परिणाम स्वरूप गरीब व समाज के अंतिम व्यक्ति को भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपचार ठीक प्रकार से मिल सके इसके लिए उन्होंने प्रथम दृष्टया दो महत्वपूर्ण- प्रभावी निर्णय लिए, जिसमें पहला आयुष्मान कार्ड योजना व दूसरा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र रहा।
इस प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से महगी दवाओं पर राहत का डोज लगेगा और निजी दुकानों के अपेक्षा नियत व कम मूल्य में दवाओं का विक्रय किया जाएगा।”
विशिष्ट अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि, “सरकारी अस्पतालों में बिकने वाली जन औषधि की दवाओं की मांग यह केंद्र खुल जाने से बढ़ेगी। पहले जानकारी के अभाव में लोग जन औषधि केंद्रों पर नहीं जाते थे। अन्यत्र जनपदों में जहां पर जन औषधि केंद्र खुले हैं वहां कुछ पढ़े-लिखे लोग ही जन औषधि पर जाकर दवाइयों को खरीदा करते थे, लेकिन व्यापक प्रचार प्रसार के चलते अब हर वर्ग के लोग जन औषधि पर जाकर दवाइयों को खरीद रहे हैं, इसका लाभ सिद्धार्थनगर जनपद वासियों को भी मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि, “जन औषधि केंद्र जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें यही समाज व मरीजों की अपेक्षा रहती है। इसमें महाविद्यालय/जिला अस्पताल प्रशासन पूर्ण सहयोग कर इसका विस्तार करने में मदद करें।”
इस कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामकुमार कुंवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा राजेंद्र पांडेय, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा दुर्गेश राय, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा, निवर्तमान मीडिया प्रभारी महेश चंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अरुणा मिश्रा, सुधीर पांडेय, रूद्र प्रताप सिंह, हरीश वर्मा, विपिन सोनी, पंकज आदि उपस्थित रहे।