नगर पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जे की, दबंगों पर कार्रवाई के बजाए प्रशासन मौन, नहीं हो रही सुनवाई

May 13, 2021 12:56 PM0 commentsViews: 856
Share news

 

नगर पंचायत सभासद संजीव जायसवाल भी कुलवा पाटने को लेकर कर रहे संघर्ष, लेकिन कोई असर नहीं

 

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बे में एक दबंग व्यक्ति द्वारा नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयास को लेकर सभासद प्रतिनिधि मो. अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी ने आनलाईन शिकायत कर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है। दूसरी तरफ अवैध कब्जे के प्रयास की खबर जान कर भी जगर प्रशासन आंखें मूदे हुए है और प्रशासनिक स्तर पर कोई कारर्वा नहीं हो पा रही है। किसी भी गड्ढे, तालाब की प्रकृति बदलने के खिलाफ हाई कोर्ट ने सख्त आदेश भी पारित कर रखा है।

जानकारी के मुताबिक नपं के वार्ड नं. 1 अम्बेडकर नगर के समय माता भिरंडा मार्ग पर स्थित नगर पंचायत के गड्ढे से सटे अपनी जमीन पर अरूण वर्मा द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है।  बाबूजी का आरोप है कि मकान निर्माण की आड़ में निर्माणकर्ता ने गड्ढे के काफी हिस्से में मिट्टी पाट लिया और मकान के दरवाजे और खिड़कियां गड्ढे की जमीन की तरफ लगवा लिया है। जिससे पोखरे की जमीन पर कब्जे का रास्ता आसान हो जाए। अरुण वर्मा की जमीन उत्तर और दक्षिण की है, जब कि पश्चिम की तरफ गड्ढे की जमीन की तरफ दरवाजे और खिड़कियां लगवाए गए हैं। जबकि उस तरफ भवन स्वामी की कोई जमीन ही नहीं है। लोग कहते हैं कि यह सब सरकारी जमीन यानी गड्ढे पर अवैध कब्जे के लिए हो रहा है।ये किसकी शह पर हो रहा है, यह जांच का विषय है।

इस संबंध में सभासद प्रतिनिधि मो.अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी ने आनलाईन शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।जानकारों की मानें तो नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का प्रयास पहली बार नहीं है। विगत वर्षों में भी नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा का प्रयास होता रहा है। यह इसकी ताजा मिसाल है। अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी ने बताया कि निर्माणकर्ता ने निर्माणाधीन मकान के पश्चिम की ओर नगर पंचायत की जमीन की तरफ दरवाजे व खिड़कियां लगवाया है। जिससे स्पष्ट है कि उनकी नीयत नगर पंचायत की गड्ढे वाली पूरी जमीन पर अवैध कब्जा करने की है।

उन्होंने कहा कि इस जमीन पर सुलभ शौचालय बनना चाहिए जिससे नगर पंचायत की आय भी होगी और लोगों को सुविधा भी मिल जाएगी। ऐसे ही एक मामले में सभासद संजीव जायसवाल ने दबंगों द्वारा कुलवा पाट लेने की शिकायत की है। इस पर भी प्रशासन गंभीर नहीं है।

 

 

नगर पंचायत सभासद संजीव जायसवाल भी कुलवा पाटने को लेकर कर रहे संघर्ष, लेकिन कोई असर नहीं

pokhare-per=kacze-ki-shika-yat

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बे में एक दबंग व्यक्ति द्वारा नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयास को लेकर सभासद प्रतिनिधि मो. अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी ने आनलाईन शिकायत कर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है। दूसरी तरफ अवैध कब्जे के प्रयास की खबर जान कर भी जगर प्रशासन आंखें मूदे हुए है और प्रशासनिक स्तर पर कोई कारर्वा नहीं हो पा रही है। किसी भी गड्ढे, तालाब की प्रकृति बदलने के खिलाफ हाई कोर्ट ने सख्त आदेश भी पारित कर रखा है।

जानकारी के मुताबिक नपं के वार्ड नं. 1 अम्बेडकर नगर के समय माता भिरंडा मार्ग पर स्थित नगर पंचायत के गड्ढे से सटे अपनी जमीन पर अरूण वर्मा द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है।  बाबूजी का आरोप है कि मकान निर्माण की आड़ में निर्माणकर्ता ने गड्ढे के काफी हिस्से में मिट्टी पाट लिया और मकान के दरवाजे और खिड़कियां गड्ढे की जमीन की तरफ लगवा लिया है। जिससे पोखरे की जमीन पर कब्जे का रास्ता आसान हो जाए। अरुण वर्मा की जमीन उत्तर और दक्षिण की है, जब कि पश्चिम की तरफ गड्ढे की जमीन की तरफ दरवाजे और खिड़कियां लगवाए गए हैं। जबकि उस तरफ भवन स्वामी की कोई जमीन ही नहीं है। लोग कहते हैं कि यह सब सरकारी जमीन यानी गड्ढे पर अवैध कब्जे के लिए हो रहा है।ये किसकी शह पर हो रहा है, यह जांच का विषय है।

इस संबंध में सभासद प्रतिनिधि मो.अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी ने आनलाईन शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।जानकारों की मानें तो नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का प्रयास पहली बार नहीं है। विगत वर्षों में भी नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा का प्रयास होता रहा है। यह इसकी ताजा मिसाल है। अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी ने बताया कि निर्माणकर्ता ने निर्माणाधीन मकान के पश्चिम की ओर नगर पंचायत की जमीन की तरफ दरवाजे व खिड़कियां लगवाया है। जिससे स्पष्ट है कि उनकी नीयत नगर पंचायत की गड्ढे वाली पूरी जमीन पर अवैध कब्जा करने की है।

उन्होंने कहा कि इस जमीन पर सुलभ शौचालय बनना चाहिए जिससे नगर पंचायत की आय भी होगी और लोगों को सुविधा भी मिल जाएगी। ऐसे ही एक मामले में सभासद संजीव जायसवाल ने दबंगों द्वारा कुलवा पाट लेने की शिकायत की है। इस पर भी प्रशासन गंभीर नहीं है।

 

 

Leave a Reply