लाकडाउन को लेकर सख्त हुई पुलिस, हर नुक्कड़ चौराहों पर सघन चंकिंग, चालान व जुर्माना
अब्दुल हकीम
बंगला चौराहा, महाराजगंज। लाकडाउन के दौरान लागों को घरों में रहने के उद्देश्य से बृजमनगंज थाने की पुलिस ने कड़ा रुख अपना लिया है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये कई जगहों पर मास्क चेकिंग की स्टेशन चौक, मेन चौक, धानी मोड़ एवं पूरे कस्बे मे लगाकर बाहर निकले लोगों से पूछताछ किया पुलिस ने कस्बे में खुली दुकानों को भी बंद कराया। दूसरे चरण के लगे लॉकडॉउन के दौरान खुली कई दुकानों को पुलिस प्रशासन ने चालान भी किया इसके साथ दुकान के मालिकों पर भारी जुर्माना भी लगाया।
इस मौके पर पुलिस का कहना था कि पूरे लॉकडाउन के दौरान इसी तरह जांच अभियान चलता रहेगा। फैलते संक्रमण के बीच जो भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेगा उससे जुर्माना वसूल किया जाएगा। पुलिस ने काफी सख्ती से गाड़ियों का कागज भी चेक किया पुलिस प्रशासन ने करीब 25 से ज्यादा लोगों पर बेवजह रोड पर घूमने के कारण उनका चालान काटा और जरूरी कारण से बाहर निकले लोगों को जाने भी दिया। चेकिंग टीम में बृजमनगंज थाने के उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज, अश्वनी मौर्या, अमरेंद्र कन्नौजिया, का. देवेन्द्र यादव, निर्भय कुमार, राहुल यादव प्रमुख रहे।