जांबाज पुलिस इंसपेक्टर पंकज शाही अपने आवास पर मृत पाये गए, कयासबाजियों का दौर

May 29, 2019 12:44 PM0 commentsViews: 2557
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। बस्ती रेंज में जांबाज पुलिसमैंन के रूप में प्रसिद्ध इंस्पेक्टर पंकज कुमार शाही कल शाम सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन के अपने कमरे में मृत पाए गए। इस घटना से स्थानीय पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। लाश से उठ रही दुर्गंध से प्रतीत होता है कि उनकी मौत कई दिन पूर्व हुई है। प्रत्यक्षदर्सी पंकज कुमार शाही पुत्र कृपा शंकर शाही देवरिया जिले के ग्राम पकड़ी बाबू (भाटपार रानी) के निवासी थे। वह अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र छोड़ गए है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन के एक आवास से दुर्गंध उठनी शुरू हुई। यह दुर्गंध पंकज शाही के आवास से आ रही थी। लोगों ने पाया कि उनका आवास अंदर से बंद था। बाद में अफसरों को बताया गया और दरवाजा तोड़ा गया तों अंदर इंसपेक्टर शाही की लाश मिली जो सड़ने की ओर अग्रसर थी। लगता है कि उनकी मौत पांच या छ: दिन पूर्व हो चुकी थी। इस दृश्य को देख कर तमाम पुलिस कर्मी अवाक रह गए।

छ: दिन गायब रहे पंकज, मगर विभाग को खबर नहीं

इस संबध में पता चला है कि वह पिछले 22 मई को पुलिस लाइन में आखिरी बार देखे गए थे। उनकी तैनाती सर्विलांस सेल में थी उनका आफिस भी वहीं था। दस बारे में महत्वपूर्ण सवाल यह है कि वह 23 मई से 28 मई यानी 6 दिन कार्यालय नहीं आये, फिर भी पुलिस विभाग ने उनकी खोज खबर नहीं ली। पुलिस विभाग की उदासीनता बताती है कि वह बेहद गैर जिम्मेदार है। एक जांबाज पुलिस आफिसर मर कर अपने कमरे में 6 दिन से पड़ रहा और पुलिस के आला आफिसरों ने अपने इंसपेक्टर की गुमशुदगी की नोटिस तक नहीं ली।

पंकज कुमार शाही की गिनती नई पीढ़ी के दिलेर दरोगाओं में होती थी। कई मुठभेड़ों में उनकी बड़ी भूमिका भी रही। एक मुठभेड़ में गैर जिम्मेदारी के कारण वह दो साल जेल में भी रहे थे, मगर उनका कहना था कि कई बार अपराधियों से निपटने में कानून से परे भी जाना पड़ता है। इसलिए उन्हें जेल जानें का कोई दुख नहीं।

क्या पंकज शाही ने आत्महत्या की

पंकज शाही की मौत कैसे हुई? क्या उन्होंने आत्महत्या की है या उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई, यह अभी साफ नहीं है। वैसे उन्की उम्र और स्वास्थ्य देखकर हार्ट अटैक की संभावना कम ही है। लेकिन उनके आत्महत्या का भी कोई कारण उपरी तौर पर नजर नहीं आता। वह एक जिंदादिल इंसान माने जाते थे। इस बारे में पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह का कहना है कि लाश का पीएम हो रहा है। पौस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल उनकी मौत से पूरा महकमा शोक में डूबा हुआ है।

Leave a Reply