मिश्रौलिया इलाके में अचानक हुए फ्लैग मार्च से सहम गये लोग
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना के कस्बों और बाजारों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और संदिग्ध लोगों को पकड़ कर उनकी जामा तलाशी ली। फ्लैग मार्च कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए किया गया था।
एसपी अजय साहनी के डायरेक्शन में अचानक होने वाले फ्लैग मार्च को देख एका एक बाजार लोग सहम गये। हर कोई चर्चा करने लगा कि क्या बात है। थानाध्यक्ष रवि राय ने थाने की फोर्स के साथ गौरडीह में रूट मार्च किया। इस मार्च के दौरान जो भी लोग मिले उनकी जमकर तलाशी ली गयी।वाहनों की भी सघन जाँच की गयी।
सड़क की पटरियों पर दुकानदारो द्वारा किये गये अबैध कब्जे को हटाने का सख्त निर्देश दिया। मार्च के दौरान थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक बालजीत प्रसाद, राम मुकुन्द, वृजवासी राम साहनी, कांस्टेबल मनमोहन, अमरनाथ, सुभाष, राकेश पान्डेय उमाशंकर, चंद्रकेश आदि मौजूद रहे।
इस बारे में थानाघ्यक्ष रविराय ने बताया कि यह मार्च क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिहाज से किया गया है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराधियों को किसी भी कीमत पर काई हरकत नहीं करने दी जायेगी।