पुलिस द्वारा सत्रह हजार सात सौ वसूलने के अलावा तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन अवैध शराब संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष द्वारा एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 46 वाहनों से 17700 रु0 समन शुल्क वसूल किया गया व अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान की कार्यवाही।
थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 70ध्19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियुक्त रामसागर पुत्र विश्वनाथ साकिन रमवापुर थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 05 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 158ध्19 धारा 60ध्63 आबकारी अधिनियम का अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र बासुदेव साकिन भरही थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 243 शीशी नाजायज नेपाली शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 130ध्19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियुक्त राजू पुत्र नागेन्द्र साकिन लक्षनपुर थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
कोतवाली बांसी द्वारा प्रभारी निरीक्षक बांसी शैलेश कुमार सिंह उप निरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी उपनिरीक्षक शशांक कुमार सिंहए सर्वेश चंद्र रामए गिरीश यादवए मुख्य आरक्षी रामायण गुप्ता की टीम द्वारा हेलमेट ना पहनने वाले तथा मनचलों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रतन सेन डिग्री कॉलेज के पास से कुल 6 मनचलों को गिरफ्तार किया गयाए जिन्हें माफीनामा के आधार पर रिहा कर दिया गया तथा उनके दो मोटरसाइकिल को कागजात ना होने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया।
थानाध्यक्ष पथरा बाजार राजेश कुमार दूबे मय हमराही पुलिस बल उपनिरीक्षक शेषनाथ यादव उपनिरीक्षक शशि प्रकाश सिंह मुख्य आरक्षी उमेश मिश्रा आरक्षी अमरेश कुमार पाण्डेयए महिला आरक्षी श्वेता शर्मा व महिला आरक्षी साधना राव के साथ ग्राम सभा बुढ़ापार में पहुंचकर ग्राम पैड़ी के प्रद्युमन, अंबिकानाथ, हौसलानाथ पुत्रगण स्व, अक्षयबर नाथ पाण्डेय निवासीगण ग्राम पैड़ी थाना पथरा बाजार जो आपस में सगे भाई हैं के बीच बरसों पुराना भूमि विवाद आज ग्राम सभा के संभ्रांत व्यक्तियों के बीच बैठकर सुलझा दिया गया तथा सुलहनामा करवा दिया गया तीनों भाइयों को गले मिलवाकर पुरानी रंजिश को भाईचारे में बदल दिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को श्रावण मास में कावड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर गोपाल स्वरूप बाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु रामदरश आर्य, थानाध्यक्ष उसका बाजार अंजनी कुमार राय व थानाध्यक्ष पथरा बाजार राजेश कुमार द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग किया गया जिसमें गांव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व मंदिर के पुजारी व व्यापारीगण तथा ग्राम.प्रहरी के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा.निर्देश दिया गया ।
बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक
बालिकाओं छात्राओं महिलाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक निर्देशन में चालाये जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने.अपने थानाक्षेत्र के विद्यालयों पर जाकर छात्राओं को जागरुक करते हुए महिला सुरक्षा व हेल्पलाइन नम्बर जैसे. डायल यूपी.100, महिला हेल्प लाइन 181 तथा 1090 के संबन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी ।
दो वारण्टी गिरफ्तार
थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा फौजदारी वाद संख्या 1344/15 धारा 323, 506, 354, 452, 427 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी, रामू उर्फ बबलू पुत्र मनबहाल साण् सिसवा बुजुर्ग थाना शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर व फौण् वाद संख्या 1224/16 धारा 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी मंजूर पुत्र मोण् धमी साकिन खड़कुइया नानकार थाना शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर को सुबह 4:30 बजे गिरफ्तार किया गया ।