पुण्यतिथिः गांधी जी के छठे बेटे के रुप में याद किये गये प्रभु दयाल विद्यार्थी

September 7, 2017 2:02 PM0 commentsViews: 1012
Share news

प्रभु यादव

सिद्धार्थनगर। गांधी जी के छठे पुत्र की उपाधि से  विख्यात पूर्व विधायक स्व प्रभु दयाल विद्यार्थी की पुण्यतिथि आज गुरुवार को गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगिया में मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला तथा उनके सादगी भरे जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। प्रभुदयाल जी जोगिया उदयपुर के ही निवासी थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और जोगिया के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कौशलेंद्र त्रिपाठी ने विद्यार्थी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें कभी भुलाया नही जा सकता है। उनके द्वारा किया गया समाज कल्याण हमेशा याद रखा जायेगा। वे जिले की थाती थे। उनकी येग्यता और कर्मठता के कारण ही महात्मा गांधी ने उन्हें अपना छठा बेट माना था।

राजमणि मालवीय जी के साथ अनेक वक्ताओं ने पूर्व विधायक के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि वे जीवन भर समाज के लिए संघर्ष करते रहे। किसानों एवं मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ते रहे। जीवत भर उन्होंने सादगी से ईमादारी और संघर्ष की मशाल जलाये रखा। वह महान स्वाधनता सेनानी थे।

इस अवसर पर स्व. विद्यार्थी की पत्नी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व विधायक कमला साहनी जी ने विद्यार्थी जी से जुड़े प्रसंगों को व्यक्त कर लोगों को भावुक कर दिया। प्रभुदयाल जी 9 वर्ष की उत्र में गांधी जी के आश्रम पहूंचने से लेकर आजादी की लड़ाई में दिए गये उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि उनका सादा जीवन लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत बना हुआ है।

कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्त प्रभु दयाल यादव, ओम प्रकाश जायसवाल मिथिलेश सिंह, शहाबुद्दीन, सतेंद्र यादव जी के साथ विशुन कुश साहनी रामसेवक प्रधानाचार्य पंकज द्विवेदी, घनश्याम शर्मा, गोविन्द, सर्वेश कुमार, श्रीमती अमिता रूंगटा जी के साथ अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वृजेश कुमार द्धिवेदी  ने किया।

 

Leave a Reply