शपथ: बढ़नी ब्लॉक के 55 नये ग्राम प्रधानों ने ली शपथ, सुनील सिंह ने भी लिया शपथ
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में सफल हुए बढ़नी विकास क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने वर्चुअल माध्यम से न्याय पंचायत स्तर पर मंगलवार को शपथ ग्रहण कराया। जिसमें विकास क्षेत्र के 55 ग्राम पंचायतों के प्रधान ही शपथ ले सके। जबकि कोरम के अभाव व अन्य कारणों से विकास खंड के 22 ग्राम पंचायतों के प्रधान शपथ नहीं ले सके। जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ प्रधान अताउल्लाह मदनी व अब्दुर्रशीद भी शामिल रहे।
खबर के मुताबिक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधवनियाँ बुज़ुर्ग परिसर में न्याय पंचायत घरुआर अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधवनियाँ बुज़ुर्ग, घरुआर, धनौरा बुजुर्ग, मलगहिया म नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्यों का शपथ ग्रहण ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से मंगलवार को कराया गया।
शपथ ग्रहणा के अवसर पर ग्राम प्रधान मकबूल आलम खान, महमूदा खातून, हरिराम, शारदा के अलावा सदस्य अलीम खान, वेद प्रकाश, शाहिदा, रजाउल्लाह, इम्तियाज अहमद, राम हेत, सुशीला,अब्दुल गनी, गंगा राम, गैसा देवी, हसमाती, सुनीता, इन्द्रपति, मिथलेश, सावित्री, संतोष, सरोज कुमारी, सुमन, कमलावती, सरोज, रामविलास, चारित्र, कृष्ण गोपाल, शैलेन्द्र, दनमति, मनव्वर, दिनेश, निरहा व हरीराम ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
इस अवसर पर पर मुश्ताक अहमद, इसरारुल हक, अलीमुल्लाह, साहिल खान, अकबर अली, इफ़्तिख़ार अहमद, सईद आलम, मईनुद्दीन, खलकुल्लाह, जकाउल्लाह, अशरफ अली, अज़मल हुसैन, पुलिस चौकी बढ़नी प्रभारी विक्रम अजित राय आदि लोग मौजूद रहे।
लोटन ब्लाक के ग्राम परसौना के प्रधान सुनील सिंह ने ली शपथ
हमारे लोटन प्रतिनिधि सुशील सिंह ‘सोनू’ के अनुसार विकास खंड लोटन अंतर्गत ग्राम पंचायत परसौना के नव निर्वाचित प्रधान सुनील सिंह अपने ग्राम सभा के अन्य निर्वाचित सदस्यों के साथ वर्चुअल माध्यम से अपने अपने पद व गोपनीयता का शपथ लिया। इस दौरान कई ग्रामीण उपस्थित रहे। बताया जाता है कि सुनील सिंह ने अपने ग्रामसभा की दूसरी बार प्रधानी जीते हैं। जिनके शपथ ग्रहण करने से समर्थकों में भारी उत्साह रहा।