प्रधान नसीम खान ने दी ईद की बधाई, कहा इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर होगा काम

May 16, 2021 1:20 PM0 commentsViews: 726
Share news

निज़ाम अंसारी 

           

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर बढ़नी।  विकास खंड अंतर्गत ग्राम धनौरा मुस्तहकम भारत-नेपाल सीमा सरहद पर बसे गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नसीम खान ने अपनी लगाता दमसरी जीत के बाद कहा है कि उन्होंने हर वादा पूरा कर जनता को जो भरोसा दिया गांव वालों ने उसे कायम रखा, यह यकीनन खुशी की बात है।

ग्रामवासियों एवम ग्राम पंचायत सदस्यों को दुबारा उनके ऊपर भरोसा जताने पर ईद के मौके पर दिल की गहराइयों से मुबारकबाद देते नसीम खान ने कहा कि ग्राम वासियों ने जो प्यार और स्नेह व सम्मान हमें दिया उसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूँ। मुझ पर भरोसा करने के लिए इस प्यार और सम्मान को आजीवन कभी नहीं भूल सकता हूं। हमने अपनी तरफ़ से भी कोशिश की है कि मेरे किसी भी ग्रामवासी को मेरी वजह से किसी भी तरह की कोई परेशानी आने पर मैं हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उन्होंने धनौरा मुस्तहकम के समग्र विकास के लिए जो सपना देखा है उसे पूरा करने की भरपूर कोशिश करूंगा और आप सभी के सहयोग से ग्राम पंचायत में, मिट्टी खड़ंजा, नाली निर्माण, सी सी रोड, विद्यालयों का कायाकल्प, बाउंड्री वॉल एवं गेट निर्माण,  शौचालय एवं आवास का आवंटन, विधवा वृद्धा पेंशन आदि के लिए काम करता रहा तथा इस बार भी करूंगा।

  उन्होने इसे ग्राम वासियों की देन बताते हुए कहा कि मुझे यह सब करने का दोबारा शौभाग्य प्राप्त हुआ और अगर आप सभी सम्मानित लोगों का स्नेह और प्यार आगे भी मिलता रहा तो विकसित ग्राम पंचायत का सपना जरूर पूरा होगा। यदि यही भरोसा और प्यार आपका मिलता रहा तो आने वाले समय में विवाह घर, हर घर में पानी की सप्लाई, ग्राम पंचायत में एक मिनी स्टेडियम जिसका प्रस्ताव जा चुका है का काम जरूर पूरा होगा।

बताते चलें कि पूर्व प्रधान नसीम खान ने अपने कार्यकाल में गॉव के विकास के साथ ही लोगों के दिलों में भी अच्छी जगह बनाई हुई थी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021में सीट बदल जाने के कारण उन्होंने अपने दम पर अपने समर्थन वाले प्रधान को अच्छे अंतर से जीत दर्ज की।

 

 

 

Leave a Reply