प्रमुख चुनाव: विनय तिवारी ने आशीष राय और गणेश शंकर पांडे ने अपनी बहू अंजली को भराया पर्चा

July 8, 2021 7:35 PM0 commentsViews: 996
Share news

अजीत सिंह

पूर्वांचल। पूर्वांचल के दो दिग्गज नेता चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी और प्रदेश के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे ने अपनी साख लगाकर ब्लाक प्रमुख का पर्चा भरवाया है। विधायक विनय शंकर ने अपने करीबी आशीष राय को विकास खंड बड़हलगंज और गणेश शंकर पांडे ने अपनी बहू अंजली पांडे को महराजगंज जिले के बहुचर्चित विधानसभा सीट लक्ष्मीपुर से ब्लाक प्रमुख चुनाव का पर्चा दाखिला कराया है। 

जानकारी के मुताबिक चिल्लूपार के विधायक ने क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र वासियों से विनम्र आग्रह किया है कि आप सभी हमारे प्रिय अनुज आशीष राय का सहयोग एवं समर्थन कर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लॉक प्रमुख) बड़हलगंज के लिए जीत सुनिश्चित करें। बड़हलगंज में आशीष राय को विनय शंकर का आशीष मिलने से क्षेत्रीय जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां 91 बीडीसी सदस्य हैं। आज नामांकन में प्रत्याशी आशीष राय के साथ श्रीनाथ तिवारी, पिंटू राय, बबलू राय, बिट्टू राय, भुनेश्वर चौबे, झिनकू तिवारी, विराट यादव, दिग्गु राय, मंनोज, धनन्जय यादव, सन्नी सिंह, धीरज राय, मनीष श्रीवास्तव, आशुतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।

बहुचर्चित विधानसभा लक्ष्मीपुर से भाजपा प्रत्याशी अंजली पांडे ने भरा पर्चा

प्रदेश की बहुचर्चित विधानसभा लक्ष्मीपुर के ब्लाक प्रमुख पद के लिए भाजपा ने पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे की बहू अंजली पांडेय को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसी सीट को हॉट सीट माना जा रहा है। चूंकि गणेश शंकर पांडे प्रदेश के हाई प्रोफाइल ब्रांड के नेता हैं। बाहर हाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी जीत लगभग सुनिश्चित है।

लक्ष्मीपुर ब्लॉक पर अंजलि पांडेय के नामांकन के दौरान पूर्व सभापति विधान परिषद गणेश शंकर पांडेय के साथ फरेंदा विधानसभा के विधायक बजरंग बाहदुर सिंह, राजेश जायसवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व नौतनवा के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी समीर त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य राम सेवक जायसवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता, अशोक जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, सदमोहन उपाध्याय पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सहित तमाम कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply