प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अध्यापको ने उगाई सब्जियां
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विकास खंड उसका बाजार क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय तिवारीडीह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिशंकर सिंह और विद्यालय के अन्य शिक्षकों के प्रयास से विद्यालय के करीब एक एकड़ जमीन पर किचन गार्डन विकसित किया गया है। इस हरियाली भरे किचन गार्डन में फूलगोभी, पत्ता गोभी, मूली, टमाटर, सेम, पालक, आलू, प्याज सहित कई प्रकार की सब्ज़ियां उगाई गई है।
खास बात यह है कि इसी किचन गार्डन से निकलने वाली ताजी, हरी और रसायन मुक्त सब्ज़ियां एमडीएम में बच्चों की थाली में परोसी जाती हैं। इससे बच्चों को न सिर्फ पौष्टिक भोजन मिल रहा है बल्कि बाजार से सब्ज़ी खरीदने की जरूरत भी बेहद कम हो गई है। विद्यालय का किचन गार्डन इतना सफल साबित हुआ है कि यहां उगाया गया प्याज साल भर तक काम आता है। वहीं टमाटर, हरी सब्जी भी बाजार से खरीदना नहीं पड़ता है।
इसके देखरेख के लिए विद्यालय द्वारा मजदूर भी रखा गया है। हरिशंकर सिंह ने कहा कि किचन गार्डन के माध्यम से बच्चों को ताजा, पौष्टिक और रसायन-मुक्त भोजन मिल रहा है। उनकी सेहत के साथ-साथ उनमें खेती और प्रकृति के प्रति लगाव भी बढ़ रहा है। हमारा उद्देश्य है कि बच्चे स्वस्थ रहें और उन्हें प्रकृति से जुड़कर सीखने का अवसर मिले।






