दहेज के कारण हुई थी प्रीति की हत्या, पति समेत सास और ननद गिरफ्तार

August 24, 2021 5:15 PM0 commentsViews: 381
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर।  जनपद के चर्चित प्रीति हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पति समेत सास और ननद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या के पीछे दहेज का करण बताया गया है। मृतका का दो साल का बेटा अभी भी गयाब है। समझा जाता है कि उसकी भी हत्या हो गई है। पुलिस अभी बच्चे की तलाश में है।

मंगलवार को चिल्हिया थाने की पुलिस ने ग्राम ऊंचडीह निवासी दीपक साहनी और उसकी मां तथा बहन को दहेज के लिए प्रीति की हत्या करने के आरोप में गिरफतार कर लिया। पुलिस के मुताबिक तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या का कारण दहेज न मिलना बताया है। जबकि प्रीति के अबोध बेटे के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। प्रीति ने दीपक से प्रेम विवाह किया था। जिसमें दहेज नहीं मिला था।

याद रहे कि मृतका प्रीति जिला आजमगढ़ की रहने वाली थी और दिल्ली के जहांगीरपुरी में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। वहीं पर प्रीति की मुलाकात जिले के चिल्हिया थाना के ऊंचडीह निवासी दीपक साहनी से हुई। तीन साल पहले दोनों ने दिल्ली में ही प्रेम विवाह किया और और वहीं रहने लगे। लगभग तीन महीने पहले दीपक अपने गांव ऊंचडीह आया और दिल्ली नहीं गया तो प्रीति ने फोन करना शुरू किया। जब उसके बाद भी दीपक दिल्ली नहीं गया। तो प्रीति दो साल के बच्चे को लेकर हाल ही में खुद ही उसके गांव आ गई।

ग्राम प्रधन पंकज चौबे सहित गांव वाले बताते हैं कि किसी बात को लेकर दोनों में शनिवार को लड़ाई झगड़ा हुआ और रविवार को गांव के बगल में ही जमुआर नाले में प्रीति की रस्सी से बंधी लाश मिली लेकिन उसके दो साल के अबोध बच्चे का अभी तक पता नहीं चला। पुलिस बच्चे की तलाश में लगी है। आशा है पुलिस जल्द ही बच्चे को भी ढूंढ निकालने में कामयाब हो जाएगी।

 

 

 

Leave a Reply