शिक्षकों ने प्रेरणा एप के विरोध में वीडियो द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अगुवाई में गुरुवार को दोपहर बाद खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होकर शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के विरोध व पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीओ रमेश चंद्र को सौंपा।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों कि तमाम लंबित समस्याओं पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने और 17140 अथवा 18150 का वेतनमान की विसंगति को दूर करने के साथ-साथ प्रेरणा एप को प्रदेश के शिक्षकों से जबरन लागू करवाने पर आमादा है। प्रदेश सरकार पहले शिक्षकों की समस्याओं व विद्यालयों में उपलब्ध होने वाले महत्वपूर्ण संसाधनों की व्यवस्था ठीक करे।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित की लड़ाई संगठन समस्याओं के निदान न होने तक लड़ता रहेगा। इस दौरान ब्लॉक इकाई अध्यक्ष वीरेंद्र मौर्य, शिक्षक रमेश शुक्ला, अपूर्व श्रीवास्तव, तुलसीराम, शिवमंगल विश्वकर्मा, रविंद्र सिंह, दधीच कुमार, विवेक मिश्रा आदि शिक्षक मौजूद रहे।