बुद्ध विद्या पीठ महाविद्यालय प्राचार्य ने कोरोना से निपटने के लिए की अपील

April 2, 2020 7:09 PM0 commentsViews: 350
Share news

सम्मानित शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्र छात्राएँ एवं अभिभावकगण दें ध्यान

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मुख्यालय स्थित बुद्ध विद्या पीठ महाविद्यालय के प्रचार्य भारत भूषण द्विवेदी ने अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार कोविड 19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है । इस संकट की घड़ी में सरकार अपने समस्त नागरिकों विशेषकर श्रमिकों, किसानों, वृद्धों, विधवाओं सहित समाज के कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार हेतु आर्थिक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है।

संक्रमित और सन्दिग्ध मरीजों के निशुल्क उपचार के साथ साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए भी समस्त प्रबन्ध सरकार द्वारा किये जा रहे हैं। वर्तमान में उत्पन्न इस विषम परिस्थिति में मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कई संगठन अपने देशवासियों/प्रदेशवासियों की मदद के लिए आगे आयें हैं, जिनके सहयोग एवं योगदान हेतु हम सभी कृतज्ञ हैं । हम सभी का कर्तव्य है कि संकट इस घड़ी में आर्थिक मदद करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इसके लिये निम्न दो फंडों में से किसी एक में अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं-

1- PM CARES FUND
NAME OF THE ACCOUNT- PM CARES
ACCOUNT NUMBER- 2121PM20202
IFSC- SBIN0000691
SWIFT CODE- SBININBB104
BANK NAME & BRANCH- STATE BANK OF INDIA
NEW DELHI MAIN BRANCH
UPI ID- pmcares@sbi

2- CM RELIEF FUND
ACCOUNT NAME- CHIEF MINISTER’S DISTRESS RELIEF FUND
BANK NAME- CENTRAL BANK OF INDIA
BRANCH NAME- C.B.I. CANTT. ROAD, LUCKNOW
ACCOUNT NUMBER- 1378820696
IFSC- CBIN0281571
BRANCH CODE- 281571

प्रदत्त राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80G के तहत आयकर में पूर्ण छूट ।
अतः आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि अपने आसपास के सक्षम लोगों से भी सहयोग करने का आग्रह करते हुए स्वयं द्वारा भी अंशदान करें ।

Leave a Reply