प्रीति मर्डर मिस्ट्रीः आखिर मां की हत्या और अबोध बेटे को गयाब करने का रहस्य क्या है?

August 23, 2021 3:46 PM0 commentsViews: 1636
Share news

 

— दिल्ली से पति की तलाश में आई थी मृतका, आजमगढ़ में है मायका

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। छब्बीस साल की विवाहित की हत्या व उसके दो साल के बेटे की गुमशुदगी जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस प्रकरण में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, मगर पुलिस अभी तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं कर सकी है। हालांकि मृतका प्रीति का पति दीपक साहनी अभी तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। दोनों के बीच प्यार और हत्या की कहानी बहत ही सनसनीखेज है।

जनपद के चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीदापुर टोला उचडीह के करीब जमुआर नाले में कल प्रीति की लशा पाई गइ्र थी। प्रीति की लाश रस्से में बंधी हुई थी। गांव वालों के मुमाकि उसके दो साल का बेटा भी था, जो घटना के समय मौके पर नहीं था।  घटना रविवार दोपह दो बजे की है। मृतक महिला का नाम प्रीति बताया जा रहा है। सारी बात सामने आने पर पुलिस ने प्रीति के पति दीपक को हिरासत में ले लिया मगर उससे कुछ भी रहस्य उगलवा पाने में नाकाम है। सवाल है कि प्रीति हाल में दिल्ली से पति को तलाशते हुए आई थी, ऐसे में उसकी किसी से दुश्मनी हो नहीं सकती। फिर उसकी हत्या और उसके बेटे की गुमशुदगी का रहस्य क्या है?

बताते हैं कि मृतका प्रीति जिला आजमगढ़ की रहने वाली थी और दिल्ली के जहांगीरपुरी में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। वहीं पर प्रीति की मुलाकात जिले के चिल्हिया थाना के ऊंचडीह निवासी दीपक साहनी से हुई। 3 साल पहले दोनों ने दिल्ली में ही प्रेम विवाह किया और और वहीं रहने लगे। लगभग तीन महीने पहले दीपक अपने गांव ऊंचडीह आया और दिल्ली नहीं गया तो प्रीति ने फोन करना शुरू किया। जब उसके बाद भी दीपक दिल्ली नहीं गया। तो प्रीति दो साल के बच्चे को लेकर हाल में खुद ही उसके गांव आ गई। ग्राम प्रधन पंकज चौबे सहित सहित गांव वाले बताते हैं कि किसी बात को लेकर दोनों में शनिवार को लड़ाई झगड़ा हुआ और रविवार को गांव के बगल में ही जमुआर नाले में प्रीति की रस्सी से बंधी लाश मिली।

ग्रामीणों ने जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया और ग्राम प्रधान पंकज चौबे ने चिल्हिया थाने की पुलिस को सूचना दिया मौके पर चिल्हिया पुलिस ने पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया। और पति दीपक को हिरासत में ले लिया। चिल्हिया पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे प्रकरण में दोनों के दो साल के बच्चे का पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस दीपक को हिरासत में लेकर गहनता से जांच में जुटी हुई है। गांव वालों के मुताबिक मृतक एक स्मार्ट और पढ़ी लिखी महिला थी। उसे कोई अनजान व्यक्ति घर से रात में बाहर नहीं बुला सकता था। ऐो में वह नाले पर क्यों और कैसे पहुंची?

सूत्रों की मानें तो बच्चे के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है। ऐसे में बच्चा कहां गया यह एक बड़ा सवाल है। कई लोग कहते हैं कि सारे राज ससुराल में ही हैं पुलिस अगर थोड़ी सक्रिय हो तो मामला के रहस्य खुल सकता है। चर्चा है कि प्रीति के सुसराली उससे अपना पिंड छुड़ाना चाहते थे। हांलोकि पुलिस का मानना है कि अभी इस बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं है। एस.ओ. चिल्हिया ने बताया कि इस प्रकरण में हत्या का मुकदमा कायम किया गया है। घटना की सच्चाई के साथ गुमशुदा बच्चे की भी तलाश जारी है।

Leave a Reply