ठेकेदार संघ की बैठक में संघ की मजबूती व गैरजनपदीय ठेकेदारों पर चर्चा, हर स्तर से करेंगे विरोध
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के जिला ठेकेदार संघ की बैठक में दूसरे जिले के ठेकेदारों द्वारा निविदा डालने को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। उपस्थित ठेकेदारों ने एक स्वर में कहा कि हमलोग गैरजनपदीय ठेकेदारों को अब बर्दास्त नहीं करेंगे। इसके लिए हमलोग हर स्तर पर विरोध करेंगे और विभागीय अधिकारी की मनमानी रवैये पर अंकुश लगाएंगे यही लोग बाहरी ठेकेदारों को परश्रय देते हैं और टेंडर भी डलवाते हैं। बैठक में जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के तीनों खंडो के अध्यक्ष भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभाग के अभियंताओं के सह से ही गैरजनपदीय ठेकेदारों ने यहां पैर पसारना किया है। हम लोगों ने एक दो बार इस मैटर को इगनोर कर दिए थे इसलिए अब उनलागों ने मनबढ़ई करते हुए फिर सभी निविदाओं पर टेंडर डाल दिया है। इस संबंध में हम लोग अधिशासी अभियंता से अगामी सात जुलाई को वार्ता करेंगे।
बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह, बांसी डिवीजन के अध्यक्ष अजय पांडे, इटवा डिवीजन के अध्यक्ष मनोज सिंह, ओम प्रकाश चौबे, संतोष पोद्दार, राजन सिंह, टाइगर सिंह, विनोद सिंह, विजय शंकर पांडे, पंकज श्रीवास्तव, मोहित सिंह, राम सिंह चौधरी, मीडिया प्रभारी कुलदीप दिवेदी, मुन्ना गुप्ता, एजाज अहमद, सिद्धार्थ सिंह, ब्रिजेश दूबे, अजय शुक्ला, राहुल दूबे आदि मौजूद रहे।