रामकथा का तीसरा दिन: जन्में राम, श्रोता हुए भाव विभोर
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। परसपुर में चल रहे श्रीराम कथा के तीसरे दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की कहानी का विश्लेषण हुआ। रामजन्म कथा का विश्लेषण करते हुए आलोकानंद शास्त्री ने बताया कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा धर्म की रक्षा करने के लिए भगवान ने अवतार लिया है।
कथा में बताया गया कि रावण को मारने के लिए भगवान ने राम का अवतार लिया, इसी प्रकार कंस को मारने के लिए भगवान ने कृष्ण का अवतार लिया। पंडाल में बैठे श्रोता कथा सुनकर भावविभोर हुए, कथा के दौरान थाना अध्यक्ष भी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने कहा कि परसपुर के लोग बड़े आनंद से कथा सुनने आये हैं और उनको यह सौभाग्य है कि आलोकानंद शास्त्री जो राष्ट्रीय कथा वाचक है उनसे आप कथा सुन रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने आलोकानंद शास्त्री से अपील की कि आप बीच-बीच में ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों को करोना के प्रति जागरूक करें और शोहदों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण ढंग से आए और कथा सुने और शांति से घर जाए किसी प्रकार से अशांति फैलाने के काम करेंगे तो उनको उनकी वास्तविक जगह पर भेज दिया जाएगा।