धर्म रक्षामंच ने अयोजित की राम राम महादंगल, कई राज्यों से आए पहलवानों ने दिखाये कुश्ती के दांव-पेंच
मौनी अमावस्या के अवसर पर राप्ती तट पर लगने वाले मेले में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन
डीएम, एसपी व पूर्व विधायक ने संयुक्त रूप से विधि विधान से पूजन व फीता काटकर किया शुभारंभ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका में मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर लगने वाले मेले में शनिवार को धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय राम राम कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। जिसमें नेपाल राष्ट्र सहित भारत के कई राज्यों से आए पहलवानों ने कुश्ती के दांव-पेंच दिखाए। दंगल देखने हजारों हजार की संख्या में भारी भीड़ जुटी रही। दंगल कार्यक्रम के प्रथम दिन कपिलवस्तु विधानसभा के विधायक श्यामधनी राही की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
दंगल को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। दूर-दराज के क्षेत्रों से भी दंगल प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचे। दंगल प्रतियोगिता में भारत के नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला, ताकत और कौशल का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कई मुकाबले काफी देर तक चले, जिससे दंगल का रोमांच चरम पर पहुंच गया।
कार्यक्रम का आरम्भ जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक महाजन व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने विधि विधान से पूजन के उपरांत फीता काटकर किया। फिर पुरुष वर्ग के पहली कुश्ती में काला चिता जौनपुर के राजेश पहलवान अयोध्या व महिला वर्ग की पहली कुश्ती में शिवांगी सिंह नंदनीनगर गोंडा हिमांशु यादव राजस्थान का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभांरभ करवाया। इस दौरान पहलवानों द्वारा उनको पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया। पहली कुश्ती में पुरुष वर्ग में राजेश पहलवान अयोध्या विजई हुए। वही महिला कुश्ती में शिवांगी सिंह नंदनीनगर गोंडा विजई हुई।
पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पहले भी यहां कुश्ती दंगल का आयोजन होता था, लगाकर लेकिन 2024 में अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में हम सबके आराध्य प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत जहां पूरे दुनिया के सनातन अनुवाई राममय होकर हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाए, वही डुमरियागंज में होने वाला दंगल का नाम राम राम दंगल हो गया। भारतीय खेलों में दंगल महत्वपूर्ण खेल है। कुश्ती करने से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है, कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं व विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आवश्यक हैं।
उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या के पर्व पर लगने वाले मेले में हमेशा दंगल का आयोजन होता हैं, इस परंपरा को जीवित रखने और युवाओं को मंच देने के लिए मैं हर वर्ष यह रामराम दंगल का कार्यक्रम करवाता हूं। इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कपिलवस्तु विधानसभा के विधायक श्यामधनी राही का जबरजस्त स्वागत किया गया।
इन पहलवानों के बीच हुई कुश्ती
काला पहलवान केरल व पंडित थापा काठमांडू नेपाल में पंडित थापा विजई, सोनू पहलवान हरियाणा व लक्की थापा नेपाल के बीच में लक्की थापा विजई, चिम चिम डोगरा आदिवासी पहलवान भूटान व देवा पहलवान प्रयागराज के बीच में चिम चिम डोगरा विजई, नम्रता पहलवान गोरखपुर व सोनम पहलवान बनारस में नम्रता पहलवान विजई, बिल्ला पहलवान व बाबा शक्तिमान पहलवान के बीच में शक्तिमान पहलवान विजई, शास्त्री पहलवान व अशोक पहलवान गाजीपुर के शास्त्री पहलवान विजई, भूरा पहलवान अयोध्या व विक्की पहलवान पटियाला के बीच भूरा पहलवान विजई, नरेश पहलवान व जगधारी में नरेश विजई, सोनू हरिद्वार व नरेश पंजाब के बीच नरेश विजई, पंडित थापा नेपाल व बिल्ला कानपुर के बीच पंडित थापा विजई। सर्वेश तिवारी संतकबीर नगर व मुन्ना पहलवान गाजीपुर में मुन्ना पहलवान विजई, संदीप गाजीपुर व राजन राजस्थान में संदीप गाजीपुर विजई हुए। वही उत्तर प्रदेश केशरी सर्वेश तिवारी संतकबीर व ठाकुर जल्लाद सिंह राजस्थान के बीच में सर्वेश तिवारी ने जल्लाद सिंह को मिनटों चित कर दिया। मोनू मेरठ व सूरज सिंह सहारनपुर, मोनू पहलवान सहारनपुर व भूरा पहलवान पंजाब के बीच की कुश्ती बराबर में खत्म हुई।
मंच का संचालन अभिषेक त्रिपाठी युवराज ने, दंगल में रेफरी की भूमिका मंगला पहलवान गाजीपुर व गुड्डू पहलवान गोरखपुर ने संयुक्त रूप से निभाई।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
दंगल में डा. दशरथ चौधरी, ईओ सचिन कुमार, ईओ राजन गुप्ता, राजेंद्र दुबे, दीपेंद्र विक्रम सिंह, हेमंत जायसवाल, सुगंध अग्रहरि आदि ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती आरंभ करवाया और विजई पहलवानों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान सदर विधायक श्यामधनी राही, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, सीओ बृजेश कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, लवकुश ओझा, चन्द्र प्रकाश चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, दिलीप पाण्डेय, लालजी शुक्ला, तिलक बाबा, शैलेश सिंह, शत्रुहन सोनी, हरीश पाण्डेय, राजन अग्रहरि, पप्पू श्रीवास्तव, रमेशधर द्विवेदी, अजय अग्रहरि, श्याम पाठक आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।







