रवि गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को तकनीकी खेती करने के लिए प्रेरित किया गया
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थग्नगर। ब्लाक मुख्यालय पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय रवि गोष्ठी को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी कृषि नूर हुदा खान किसानों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिये किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाता है जिसका लाभ भी किसानों को होता है। किसान जो जानकारी प्राप्त करेंगे उससे फसल की बहुत अच्छी पैदावार होगी। जिससे किसानों की आय बढ़ेगीतथा उनकी तरक्की होगी।
उन्होंने कहा कि किसान परंपरागत खेती का त्याग कर नई तकनीकी पर आधारित खेती करे तभी बेहतर आय प्राप्त होंगे। इस अवसर परविनीत पाठक ने तकनीकी सहायक कृषि ने कहा कि इस समय रवि की खेती के लिए गेंहू को बुआई के लिये खेतों को तैयार किया जा रहा है बीज का बिना शोधन किये कतई बुआई न करे।खेतो में मृदा परीक्षण स्वास्थ्य के आधार पर ही उवर्रक का प्रयोग करें जिससे गेंहू की पैदावार अधिक हो।
सभी किसान अपने खेत का नमूना जरूर निकलवाये नमूना जाँच के लिये भेजवाएं फिर जाँच रिपोर्ट के आधार पर अपने खेतों में ठीक मात्रा में खाद बीज की बुआई कराएं। भूमि संरक्षण अधिकारी ने किसान को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। इस दौरान अरविंद पाल, निर्मल चंद,मोहित कुमार, रिशु कुमार समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।