बाढ़ में बहे रिक्शा चालक परिवार के छोटी बेटी की लाश चौथे दिन मिली
अजीत, सिंह
सिद्धार्थनगर। बाढ़ के बहाव में पिता के साथ बही चार वर्षीय अनुष्का की लाश आज चौथे दिन क्षेत्र के गोनहा गांव के पास मिली। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी माता, पिता और एक बहन लापता हैं। उनकी खोज में टीम लगी हुई है।
डुमरियागंज-ढेबरुआ मार्ग पर मंगलवार शाम 5:30 बजे कठेला समय माता थाना क्षेत्र के पचपेड़वा गांव निवासी रिक्शा चालक नरेंद्र, उनकी पत्नी राजमती व दोनों पुत्रियां अनुष्का व अनामिका बाढ़ के तेज बहाव में बह गई थीं। उनकी तलाश की जा रही थी। चौथे दिन ढेबरुआ थाना क्षेत्र के गोनहा में अनुष्का की लाश मिल गई।
अनुष्का की लाश मिलने के बाद उस घटना की पुष्टि हो गई है, जिसे पहले दिन पुलिस व जिला प्रशासन इन्कार करता रहा। तीन दिनों तक ऊहापोह की स्थिति बनी रही। चारों परिजनों में से किसी के भी न मिलने से परिवार को सरकारी सहायता देने में भी जिला प्रशासन खुद को लाचार बताता रहा।
क्षेत्रीय लोगों में अब यह चर्चा जोरों में है कि अब जब चारों परिजनों में से एक की लाश मिल गई है तो क्या ढेबरुआ पुलिस की लापरवाही पर पुलिस के आला अफसर कोई कार्रवाई करेंगे। ढेबरुआ एसओ ने मंगलवार को पूरी रात मीडिया कर्मियों और खुद अपने अधिकारियों को ही धोखे में रखा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, जबकि उनके चार पुलिसकर्मी घटनास्थल के आसपास ड्यूटी में लगे हुए थे। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक अगर ढेबरुआ पुलिस समय से अपने उच्चाधिकारियों को बताती तो हो सकता है उन लोगों को बचाया जा सकता था।