चौथी बार सैलाब से कटा औदही़- खरिकौरा पीडब्ल्यू मार्ग
ओजैर खान
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। विकासखंड बढ़नी के ग्राम औदही खुर्द से खरिकौरा-बेनीनगर होते हुए बसंतपुर तक जाने वाला पीडब्ल्यूडी मार्ग एक बार फिर कट गया है। बताया जाता है कि औदही खुर्द व खरिकौरा के बीच यह मार्ग चौथी बार कटा है। सड़क के कट जाने से इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।वहीं क्षेत्र में बाढ़ का संकट अधिक होता जा रहा है।एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर जाकर कटान का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को सोतवा नाले में नेपाल से अधिक पानी आ जाने से शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के चन्दवा, इमिलिया, परसा, सहिनवारे, बोहली, खरिकौरा, बसन्तपुर, बेनीनगर, औदही आदि दर्जनों गांवों के सैकड़ों एकड़ खेत में पानी घुस जाने से धान की फसल डूब गई हैं।अधिक पानी आ जाने से औदही खुर्द से खरिकौरा-बेनीनगर होते हुए बसन्तपुर तक जाने वाला पीडब्ल्यूडी मार्ग पांच वर्ष में चौथी बार कट गया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
बताया जाता है कि इससे आस पास के गांवों की हजारों एकड़ फसल डूब गई है। सह मार्ग पहले भी तीन बार कट चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर शोहरतगढ़ एसडीएम अनिल कुमार व तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे और जनता को आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों से बात कर पुलिया निर्माण करवाया जाएगा।