रोजगार सेवकों ने अफसरों पर लगाया सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप, ब्लाक कार्यालयों पर जड़ा ताला
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। ग्राम रोजगार सेवकों ने सोमवार को सिद्धार्थनगर जिले के सभी ब्लाक कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करते हुए अफसरों पर सौतेला रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि अफसर नहीं चाहते कि प्रदेश में सपा की सरकार दुबारा बनें।
ब्लाक अध्यक्ष सदानंद यादव की अगुवाई में दर्जनों रोजगार सेवक नारेबाजी करते सदर ब्लाक कार्यालय पहंुचे। रोजगार सेवकों ने कार्यालय के दरवाजे पर ताजा जड़ दिया और धरना करने लगे। रोजगार सेवकों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अफसर बसपा के एजेंट के रुप में कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि बिना शासनादेश के रोजगार सेवकों के मानदेय वृद्धि की फाइल बंद कर रहे हैं। इसके पीछे अफसर सरकार पर पैसा न देने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार सेवक शीघ्र ही इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
जिला संरक्षक राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि अगर इसके बाद भी अफसरों का रवैया नहीं बदला, तो रोजगार सेवक सीडीओ से लेकर बीडीओ तक के कार्यालयों में ताला बंद कर देंगे। इस अवसर पर उमेश वर्मा, रामसेवक गुप्ता, सुमन, प्रेमलक्ष्मी, अशोक, सलाउददीन, रज्जब अली, रामप्रीत, जयकिशन, रघुनंद दूबे, अनिल आदि की उपस्थिति रही।