पूर्व विसअध्यक्ष के रोजा इफ्तार में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, बढ़या में बसपा का रोजा इफ्तार

June 23, 2017 12:57 PM0 commentsViews: 778
Share news

एम. आरिफ

इटवा, सिद्धार्थनगर।  पवित्र रमजान माह में रोजेदारों को रोजा इफ्तार की दावत देने से हिंदू मुस्लिम एकता बढ़ती है। यही एकता हमारी ताकत है। सभी को चाहिए कि एम दूसरे के पर्व त्यौहारों में शामिल होकर देश की साझा विरासत को मजबूत बनायें।

यह बातें गुरुवार को इटवा में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज के कैम्पस में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कही । रोजा इफ्तार में  क्षेत्र से हिन्दू व मुसलमान भाइयों ने शिरकत की व एक साथ इफ्तार कर गंगा जमुनी तहजीब का परिचय दिया।

इफ्तार पार्टी में पूर्व सांसद मो मुकीम ने खास तोर से शिरकत की। इस मौके पर रज्जन पांडेय, बृजभुषण पांडेय, अमित दुबे, अब्दुल लतीफ, सरफराज आलम, एडवोकेट अब्दुल सलाम, विजय दास, आदि तमाम समाजवादी विचारधारा के लोग उपस्थित रहे।

हमारे मिश्रौलिया स्थित रिपोर्टर अमित श्रीवास्तव के मुताबिक इटवा तहसील के बढ़या चौराहे पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। इफ्तार पार्टी का आयोजन हाजी जुबेर अहमद (ग्राम प्रधान)  टेऊंवा ग्रान्ट व इजहार अहमद ( पू. ब्लाक प्रमुख)  खुनियांव ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में रोजे दार शामिल हुए।

रोजा इफ्तार पार्टी में बसपा नेता हाजी अरशद खुर्शीद ने कहा कि रोज बराबरी का यहसास दिलाता है और इससे गरीब की पीड़ा समझने की कूव्वत हासिल होती है। इस मौके पर हाजी मो. शकील, नजरे आलम शेख, शाबान खान,  इजहार अहमद, एजाज अहमद, इस्तियाक अहमद खां, मो. नफीस, मो. मुस्तकीम, परवेज अहमद, डाक्टर मो. हुसेन, शाहिद हुसेन  आदि भारी संख्या मे लोग मौदूद रहे।

 

Leave a Reply