इटवा में आरपीएफ टीम का छापा तीन लोग को उठाया , बड़े टिकट माफिया बच गये
आरपीएफ बस्ती पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने इटवा कस्बा स्थित सार्वजनिक पार्क से तीन संदिग्धों को पकड़ा।
12 सितम्बर से संचालित होने वाली दर्जनों स्पेशल ट्रेन के तत्काल कोटे के टिकट की कालाबाजारी की सूचना पर आई आरपीएफ
आरिफ मकसूद
इटवा , सिद्धार्थ नगर । बस्ती से आई आरपीएफ टीम ने गुरुवार को तीन लोगों को उठा लिया। वह इटवा पार्क में बेहतर नेटवर्क के चलते टिकट बना रहे थे । इससे पहले आरपीएफ टीम ने पिछले सप्ताह बिस्कोहर में छापामारी करते हुए नकली रेल टिकट केस में एक एजेंसी संचालक को उठाया था।
बस्ती आरपीएफ ने बताया कि इटवा कस्बे में सबसे अच्छी इंटरनेट की कनेक्टविटी इसी सार्वजनिक पार्क मिलती है। इसलिए आसपास के दलाल इसी पार्क में आकर टिकट बनाते हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से 12 सितम्बर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन के 33 तत्काल टिकट, तीन लैपटॉप सहित कई अन्य सामान बरामद हुआ। मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। इंटर पास सभी आरोपी तीन साल से इस धंधे में लिप्त थे।
आरपीएफ के पूछताछ में तीनों ने नाम-पता बब्लू खान निवासी इटवा बक्सी, साबिर खान निवासी डॉक्टर मुस्तफा गली इटवा और भरत सिंह निवासी इटवा बाजार, बढ़नी रोड , थाना इटवा , जिला सिद्धार्थनगर बताया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, जनार्दन यादव, मुन्ना कुमार शाह, अमित कुमार यादव आदि शामिल रहे।