नई बीमारी “रुबेला” के प्रति डाक्टर ने जागरूकता अभियान में दी जानकारी
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय केवटहिया व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिश्रौलिया खालसा के छात्र –छात्राओं ने खसरा और रूबैला टीकाकरण के तहत रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। छात्र छात्राओ ने हाथ में बैनर लेकर बीमारी दूर भगाना है,रूबैला खसरा का टीका लगवाना है, दो बीमारियों को हरायेंगे, ये टीका ज़रूर लगवायेंगे, जैसे गगनभेदी नारों से स्कूली बच्चों ने लोगो को जागरूक किया।
इ बारे में डॉक्टर ए.के.राय ने बताया कि खसरा एक जानलेवा रोग है, जो कि वायरस द्वारा फैलता है। बच्चों में खसरे के कारण विकलांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है। रूबैला एक संक्रामक रोग है, जो वायरस के द्वारा फैलता है, इसका लक्षण भी खसरा रोग जैसा होता हैं। यह रोग लड़का या ल़ड़की दोनों को संक्रमित कर सकता है।यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरूआती चरण में इससे संक्रमित हो जाये तो, कंजेनिटल रूबैला सिंड्रोम सी.आर.एस. हो सकता है, जो कि उसके भ्रूण तथा नवजात शिशु के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
उन्होंने बताया कि यह टीका 9 -माह से 15 वर्ष की आयु तक के बच्चों को नि:शुल्क भारत सरकार द्वारा लगवाया जाना है।खसरा रूबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, एंव इसके कोई दुष्प्रभाव नही होते हैं !इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक राकेश रोशन, परवेज़ अहमद, राम कैलाश यादव, अशीष वाजपेयी, सुनील कुमार, सतीश कुमार एंव आशा-आरती, प्रेमदुलारी, आगनवाड़ी-शीला देवी, विन्ध्यवासिनी, रसोईया -कौशिल्या, दाऊदी ,उर्मिला देवी तथा स्कूली बच्चों सहित भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
!